हाल ही मे Ghibli Style Images का ट्रेंड लोगो में आग की तरह फैलता जा रहा है और हम सब Ghibli Style Images को बनाकर उसका आनंद ले रहे ले रहे है. तो चालिए आज हम जानते है की यह Ghibli Style Images कैसे बनती है और उसे कैसे बनाते है?
Ghibli Style Images कैसे बनाये?
अगर आप Ghibli Studio (Ghibli Images) जैसी सुंदर, आकर्षक और जादुई इमेज बनाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. इस आर्टिकल मे हम बतायेंगे की Ghibli Images स्टेप बाय स्टेप कैसे बनती है. चाहे आप Digital Art बनाना चाहते हो या AI ( Artificial Intelligence) टूल्स का उपयोग करना चाहते हो.
1. Digital Art Software से Ghibli Style Images बनाये:
अगर आपको ड्रॉईंग और पेंटिंग पसंद है, तो आप अपने Ghibli Style की इमेज खूद बना सकते है. इसके लिए कुछ बेहतरीन सॉफ्टवेअर के नाम नीचे दिये गये है.
- Adobe Photoshop- प्रोफेशनल आर्टिस्ट के लिए बेहतरीन टूल.
- Procreate(for ipad)- आसान और बेहतरीन डिजिटल पेंटिंग अँप.
- Krita (free software)- Ghibli Style पेंटिंग के लिए शानदार.
Ghibli Style Images Digital Art से कैसे बनाये?
- स्केच बनाये: पहिले एक हलका स्केच बनाये जिसमे पेड पहाड घर और Ghibli Film जैसी चीजे हो.
- सॉफ्ट कलर चुने: Ghibli Style मे नॅचरल और वॉटरकलर जैसे सॉफ्ट शेड्स होते है.
- लाइटिंग और डिटेलिंग जोडे: सुरज की रोशनी और छोटी डिटेल्स इमेज को और खूबसूरत बनाती है.
2. AI(Artificial Intelligence) से Ghibli Style Images बनाये:
अगर आप खुद से ड्रॉइंग और पेंटिंग नही करना चाहते हो, तो AI टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है.
- Midjourney- AI Best Image Generator.
- Dream By Wombo- Free AI Generator App.
- Deep Dream Generator- ऑनलाइन AI इमेज बनाने का टुल.
Ghibli Style Images AI Tools से कैसे बनाये?
- किसी भी AI टुल पर जाये और लोगिन करे.
- Ghibli Style Landscape या Ghibli Anime House जैसा टेक्स्ट लिखे.
- AI आपके लिए ऑटोमॅटिकली Ghibli Style की इमेज बना देगा.
- अगर जरूरत पडे तो एडिटिंग टूल्स से थोडा कस्टमाईझ कर सकते है.
3. Ghibli Studio की इमेजेस को एडिट कैसे करे?
अगर आपने पहले कोई Ghibli Style Images बनाई है तो आप उसे एडिट करके नया लुक दे सकते है.
- Canva- आसान और फ्री ऑनलाइन एडिटर.
- Pixlr- फोटो एडिटिंग के लिए बढीया टूल.
- Fotor- AI से इमेज एडिट करने का टुल.
निष्कर्ष:
उपर दिये गये सारे टूल्स का उपयोग करके आप आसान तरीके से Ghibli Style Images बना सकते है और उसे एडिट भी कर सकते है. इसके साथ ही आपको जैसा चाहे वैसा लुक आप उसको दे सकते है. Ghibli Style Images बनाना कोई मुश्किल काम नही है. आप इसे डिजिटल पेंटिंग, AI Tools या एडिटिंग सॉफ्टवेअर से आसानी से बना सकते है. अगर आपको Ghibli Studio की जादुई दुनिया पसंद है तो इस आर्ट स्टाईल को जरूर इस्तेमाल करना बहुत मजेदार होगा.
Also Read:
- घिबली Images के बारे में रोचक तथ्य
- एआई (Artificial Intelligence) के बारे में रोचक तथ्य
- क्यों लड्डू भारतीय आयोजनों में खास होते हैं
0 टिप्पण्या