बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन:
बॉलीवुड के जाने-माने महान अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का 4 एप्रिल 2025 को अपनी 87 वर्ष की उम्र मे निधन हो गया है. वे बहुत दिनों से बिमार थे और उनका इलाज मुंबई के कोकीलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा था. वही पर उन्होने अंतिम सास लेली. अचानक उनके निधन से बॉलीवूड और उनके फॅन्स मे शोक की लहर दौड गई.
अभिनेता मनोज कुमार का देशभक्ती पर Song:
Hai preet jahaan ki reet sada
Hai preet jahaan ki reet sada
Main geet wahaan ke gaata hoon
Bharat ka rehne waala hoon
Bharat ki baat sunata hoon
Hai preet jahaan ki reet sada.
अभिनेता मनोज कुमार का फिल्मी करिअर और प्रसिद्धी:
मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को एक पंजाबी हिंदू ब्राह्मण परिवार मे हुआ था. उन्होने अपने करिअर की सुरुवात 1957 मे की. लेकिन मनोज कुमार कोअसली सफलता और फिल्म करिअर मे पहचान 'शहीद' (1965) से मिली. जो भगतसिंग के जीवन पर आधारित फिल्म थी. इसके बाद उन्होने उपकार, पूरब और पश्चिम, क्रांती और रोटी कपडा और मकान जैसी फिल्मों मे काम किया. मनोज कुमार की अधिकतर फिल्म देशभक्ती पर आधारित थी उसी कारण से उन्हे लोग भारत कुमार के नाम से भी जानने लगे.
अभिनेता मनोज कुमार के सन्मान और पुरस्कार:
मनोज कुमार बॉलीवुड के बस ऍक्टर ही नही बल्की डायरेक्टर, स्क्रीनराईटर और एडिटर भी थे. मनोज कुमार को उनके योगदान के लिए बहुत सारे पुरस्कार मिले जिनमे पद्मश्री (1992) और भारतीय सिनेमा के सबसे बडे सन्मान दादासाहेब फाळके पुरस्कार (2015) को मिला.
भारत के प्रधानमंत्री ने दी मनोज कुमारजी को श्रद्धांजली:
भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदीजी ने मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा की, अभिनेता मनोज कुमार भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे और उनकी देशभक्ती वाली फिल्में सदैव याद रखे जायेगी.
निष्कर्ष:
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन से बॉलीवूड मे ही नही बल्की पुरे देश मे शौक का माहौल बन गया है और माना जाता है की इस घटना से बॉलीवूड मे एक युग का अंत हो गया है. मनोज कुमार द्वारा बनाई गई देशभक्ती फिल्में आनेवाली पिढियों को प्रेरित करते रहेंगी और उनकी यादे सिनेमा प्रेमियों के दिलो मे हमेशा बनी रहेंगे.
Watch full video related to Actor Manoj Kumar☝
0 टिप्पण्या