28 मार्च 2025, सेंसेक्स इंडेक्स का अपडेट:

आज सुबह सेन्सेक्स ने 77690.69 अंक पर शुरूआत की, जो पिछले दिन के मुकाबले 84.26 अंक (0.11% ) जादा था. वही पर निफ्टी 50 भी 23600.40 अंक पर खुला, जिसमे 8.45 अंक (0.04%) जादा था. लेकिन सुबह के समय मै संसेक्स और निफ्टी दोनो मे गिरावट आई. Lokmat .com

                               Tag: Sensex On Today: जानिये मार्केट का उतार चढाव

अब तक सेन्सेक्स 77479.77 अंक पर ट्रेड हो रहा है, जो की 126.66 अंक (0.16%) की गिरावट दर्शता है. निफ्टी भी 23561.15 अंक पर है, जिसमे 30.80 अंक (0.13%) की गिरावट आई है. इसका मतलब है कि आज बाजार मे हलकी मंदी देखने को मिल सकती है.

बाजार मे क्यू हो रही है गिरावट?

मामुली गिरावट का कारण  निवेशकों के बीच सतर्कता हो सकती है, क्योंकि दुनिया भर में आर्थिक अस्थिरता और घरेलू मार्केट के इशारे दोनों असर कर रहे है. इस वक्त शेअर बाजार मे उतार चढाव सामान्य है और ऐसे समय मे सतर्क रहकर निवेश करने की सलाह दी जाती है.

 आज के लिए एक महत्त्वपूर्ण अपडेट है, लेकिन जैसे जैसे दिन बडेगा, सेंसेक्स और निफ्टी मे उतार चढाव हो सकती है. निवेशक हमेशा सही समय पर बाजार का विश्लेषण करके ही निवेश करे.

 नोट: बाजार मे तेजी या मंदी कभी भी बदल सकती है इसलिये ताजे अपडेट के लिये निवेशक लाईव्ह डेटा पर ध्यान दे.